जयपुर, 7 जुलाई। रविवार को पर्यावरणविद् दीप कंवर के नेतृत्व निवारू रोड स्थित गणेश नगर मेन में सड़क डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलोनी के बच्चों ने भी अपनी भागीदारी निभाई। नेचर लवर दीप कंवर ने जयपुर में कॉलोनी के डिवाइडर पर पौधारोपण की पहल कर कॉलोनी की महिलाओं एवं दुकानदारों को डिवाइडर पर पौधारोपण के लिए जागरूक किया। उनके अनुसार पर्यावरण संरक्षण किसी संस्था एवं एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है यह सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। उनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को घर-घर तक पहुंचाना है।
