जयपुर, 30 जून। विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया, प्रदेश संयोजक पंकज जोशी और परशुराम सेना के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मिल कर माँग की कि ईडब्ल्यूएस वर्ग जिसमें समस्त सामान्य वर्ग और आरक्षण से वंचित अन्य सभी वर्ग आते है जो आपकी पार्टी का एक बडा कोर वोटर भी है और केन्द्र व राज्य में सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। चूँकि केन्द्र सरकार द्वारा ईडब्ल्यूएस वर्ग को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग माना है इसलिये इस वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिये समस्त सरकारी एवं निजी संस्थानों में समस्त कोर्सो मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग, बीएड, एसटीसी, नर्सिंग, फार्मेसी, पशुपालन, विधि, नियमित स्नातक और स्नातकोत्तर एवं अन्य सभी कोर्सों में अन्य आरक्षित वर्ग की तरह बिना शर्त छात्रवृत्ति अगले बजट में शुरू की जाये।इससे पूर्व मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को भी इस बाबत ज्ञापन दिया जा चुका है ।
उन्होने मांग कि ईडब्ल्यूएस बोर्ड के लिये 500 करोड का प्रावधान कर उस बजट से देवनारायण बोर्ड की तरह छात्रवृत्ति प्रदान की जाये। संविधान की मूल भावना है कि हर कमजोर और गरीब नागरिक को शिक्षा के समान अवसर प्रदान किये जाये। अतः ईडब्लयूएस केटेगरी, जो सरकार से ही आर्थिक कमजोर वर्ग घोषित है के गरीब व कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी संस्थानों में अन्य वर्ग की तरह इन परिवारों के बच्चों को बजट में छात्रवृत्ति प्रावधान करवाये ।
