Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानझोटवाड़ा क्षेत्र की कई कॉलोनी की पानी नहीं आने की समस्या आँख...

झोटवाड़ा क्षेत्र की कई कॉलोनी की पानी नहीं आने की समस्या आँख मूंदे बैठे अधिकारी


​जयपुर, 27 मई | पिछले कुछ दिनों जलदाय विभाग के सहायक अभियंता क्षेत्र में कई कॉलोनियों में पानी नहीं आने की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई है | आज भी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी के नेतृत्व में पानी की समस्याओं को लेकर सैकड़ो की तादाद में मटका फोड़ प्रदर्शन करते हुए सहायक अभियंता कार्यालय झोटवाड़ा जलदाय विभाग कार्यालय में पर पहुंचे | तिवाड़ी ने अधिकारियो को चेताते हुए कहा कि आज हम शांति पूर्वक अपनी समस्या आप के सामने रख रहे है लेकिन यदि कॉलोनीवासियों की समस्या का समाधान आगामी सात दिनों में नहीं हुआ तो हम उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे | वही आज झोटवाड़ के सीता विहार कॉलोनी श्री नारायण नगर दीपनगर बंजारी मार्ग शिव नगर चंचल वाटिका शिवपुरी सहित कई कॉलोनी में दो महीने से पानी नहीं आता विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सुनवाई नहीं होती साथ नहीं विभाग के अधिकारी फोन भी रिसीव नहीं करते और ना ही टैंकर भिजवाते |
   
पानी नहीं आने की समस्या इस क्षेत्र की निवारू रोड की अयोध्या धाम कॉलोनी, गुलाबी नगर, पूजा विहार, लक्ष्मी नगर, विवेकानंद मार्ग की जनता ने भी अपनी समस्या कई बार सहायक अभियंता झोटवाड़ा, अधिशाषी अभियंता उत्तर, एसई , अति. मुख्य अभियंता तक लिखती में पंहुचा चुके है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है | ऐसी भीषण गर्मी में यदि लोगो को पीने को पानी नहीं मिलेगा तो जनता सड़को पर उतर सकती है जिसकी जिम्मेदारी कौनसा अधिकारी लेगा | अधिशाषी अभियंता उत्तर के ज्यादातर सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता किसी का फोन नहीं उठाते साथ ही सरकार से मिले CUG मोबाइल नंबर या बंद मिलते है या अधिकारी उसको उठाना अपनी शान के खिलाफ समझते है | वही विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दे रखे है कि आमजन पानी नहीं नहीं मिलाने या कम दबाव से आने समस्याओ का समाधान तुरंत किया जाये लेकिन सभी अधिकारियो ने इस निर्देश की पालना करना अपनी तोहीन समझते है | जब इस बारे किसी भी अधिकारी से बात करते है तो वह कोई जबाव नहीं देते है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular