Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानमरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता  - स्वामी बालमुकुंद आचार्य 

मरीजों को अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता  – स्वामी बालमुकुंद आचार्य 



जयपुर, 23 मई। पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय गणगौरी बाजार में निरन्तर व्याप्त अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं को लेकर स्थानीय विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने नाराजगी व्यक्त की। स्वामी जी ने बताया कि चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की शिकायत मुझे मिल रही है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन पूर्णरूप से जर्जर हो रहा है, चारों तरफ गंदगी, कचरे के ढेर, टॉयलेट्स के दरवाजे नहीं है, फॉल सीलिंग गिरने के डर से भीषण गर्मी में भी पंखे नहीं चलाए जा रहे है, डक्टिंग खराब पड़ी है और अनुबंधित फर्मों के कर्मचारी मौके पर उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है।
     
चिकित्सा अधीक्षक का उदासीन रवैया भी इन सभी खामियों के लिए जिम्मेदार है। एसएमएस हॉस्पिटल से मरीजों का भार कम करने के उद्देश्य से गणगौरी हॉस्पिटल में चिकित्सा सेवाएं दुरूस्त किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत दिए गए बजट का पूर्ववर्ती सरकार द्वारा सदुपयोग नहीं किया गया। हॉस्पिटल के हालात कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे है। स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज ने इस संबंध में चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular