Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानबड़े ज्वैलर्स समूह पर जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, बढ़ सकता...

बड़े ज्वैलर्स समूह पर जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी, बढ़ सकता है जांच का दायरा


जयपुर 30, अप्रैल। आज सुबह से शुरू हुई आयकर विभाग की ज्वैलर्स समूह छापेमारी की गई । जयपुर में 13, दिल्ली में 3 और कोलकाता में 4 ठिकानों पर हो रही छापेमारी। जयपुर के JKJ ज्वैलर्स समूह और जोशी समूह के हो रही कार्रवाई। ज्वैलरी और हवाला कारोबार से जुड़े कारोबारी आयकर विभाग के निशाने पर, शुरुआत में ही आयकर अधिकारियों को मिली बड़ी सफलता।
   
बड़ी संख्या में निजी लॉकर्स का लगा पता। लॉकर्स में बताई जा रही नकदी, ज्वैलरी और निवेश दस्तावेज। वॉट्सएप चैट में हवाला लेनदेन का विवरण लगा अधिकारियों के हाथ। जयपुर में श्याम नगर स्थित आवास, एमआई रोड, टोंक रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, वैशाली नगर, सी- स्कीम आदि ठिकानों पर हो रही कार्रवाई। दोनों समूहों के कुछ कर्मचारी भी आयकर विभाग के निशाने पर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा कर रही छापेमारी, राज्यभर से आई आयकर टीमें कर रही छापेमारी की कार्रवाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular