Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानभगवान परशुराम जन्मोत्सव सामाजिक समरसता के संदेश के साथ मनेगा 

भगवान परशुराम जन्मोत्सव सामाजिक समरसता के संदेश के साथ मनेगा 


जयपुर, 25 अप्रैल |  दस मई अक्षय तृतीया को हर वर्ष की भाँति भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर पूजन कार्यक्रम महावीर सभा भवन महावीर स्कूल स्टैच्यू सर्किल में होगा । शहर के सभी ब्राह्मण संगठन एक साथ पूजन करेंगे साथ ही अन्य समाजो के प्रतिनिधि भी पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे । हर वर्ष सर्व समाज के लोग इस अवसर पर भगवान परशुराम जी का पूजन कर सामाजिक समरसता का संदेश देते है । पूजन समारोह के लिए आयोजन समिति ने प्रथम पूज्य शहर के मोती डूंगरी गणेश जी महाराज को प्रथम निमंत्रण देकर शुरुआत की साथ ही मोती डूंगरी मंदिर के महंत कैलाश शर्मा जी को भी पूजन के लिए आमंत्रित किया। हर वर्ष पूजन में भगवान गणेश, शिव और परशुराम जी का वंदना के साथ भव्य पूजन व आरती का आयोजन किया जाता है जो आकर्षण का केंद्र होता है ।पूजन के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा । गणेश निमंत्रण में सुनील उदेईया, अनिल चतुर्वेदी, योगेन्द्र भारद्वाज, डॉ सोमेन्द्र सारस्वत, सचिन आनंद शर्मा, दीपेश मिश्रा, डॉ सुमित तिवाड़ी, देवेंद्र शर्मा ,वीणा शर्मा आदि कई लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular