Wednesday, January 28, 2026
Homeबिज़नेसट्राई रिपोर्ट के अनुसार जियो ने राजस्थान में फरवरी माह में...

ट्राई रिपोर्ट के अनुसार जियो ने राजस्थान में फरवरी माह में 1.03 लाख ग्राहक जोड़े


जयपुर 17, अप्रैल | रिलायंस जियो ने राजस्थान में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया है। जियो के राजस्थान में 29 फरवरी, 2024 तक 2.66 करोड़ ग्राहक हो गए है। इस बड़े ग्राहक आधार के साथ जियो राजस्थान में नंबर एक टेलीकॉम ऑपरेटर के स्थान पर बरकरार है। ट्राई की रिपोर्ट अनुसार, फरवरी महीने में जियो ने राजस्थान में कुल 1.03 लाख नए उपभोक्ताओं को जोड़ा और अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों से बेहतर प्रदर्शन किया। फरवरी 2024 में भारती एयरटेल और बीएसएनएल ने क्रमशः 55,659 ग्राहक और 18,740 ग्राहक जोड़े। वहीं, वोडाफोन आइडिया ने राजस्थान में 47,637 मौजूदा ग्राहक खो दिए। राजस्थान का कुल वायरलेस सेवा का ग्राहक आधार 29 फरवरी, 2024 तक बढ़कर 6.63 करोड़ पहुंच गया है और इस महीने में कुल ग्राहक आधार 1.30 लाख तक बढ़ा है। ट्राई की रिपोर्ट अनुसार, जियो राजस्थान में 2.66 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर है, जिसके बाद भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की ग्राहक संख्या क्रमशः 2.32 करोड़, 1.07 करोड़ और 56.77 लाख रही। जियो ने राजस्थान के 350 से अधिक शहरों और कस्बों में 5जी सेवाएं शुरू कर दी है और राज्य में इसकी 5जी कवरेज सबसे व्यापक और बड़ी है।

     

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular