Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने  इन्टरनेशनल जीरो वेस्ट डे मनाया

नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने  इन्टरनेशनल जीरो वेस्ट डे मनाया



जयपुर, 30 मार्च। नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से स्वायत्त शासन निदेशालय में ‘‘इन्टरनेशनल जीरो वेस्ट डे’’मनाया गया। निगम के अधिकारियों कर्मचारियों व होटल एसोसिएशन के प्रतिभागियों को जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से गीले कचरे से खाद कैसे बनाई जाती है का लाइव डेमो इनरसाॅल बायोपावर के राज सिंह दहिया के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष  हुसैन खान ने कहा कि जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट हेरिटेज निगम की सराहनीय पहल हैं। इस प्रोजेक्ट को होटलों के साथ- साथ अन्य प्रतिष्ठानों, जहाँ गीला कचरा काफी मात्रा में निकलता है, के द्वारा अपनाने से निगम की स्वच्छता में रैंकिंग बढे़गी। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान निगम के स्वास्थ्य दस्ते ने एवं सफाई कर्मियों ने मास्क व सेनेटाइजर आदि वितरण का साहसी कार्य किया। उपायुक्त हवामहल आमेर जोन करतार सिंह ने कहा कि हम अपने जीवन व कार्यक्षेत्र में प्रतिदिन  रिसाईकल, रिड्यूज, रियूज को अपनायें यह समय की मांग हैं। अगर हम अपने दैनिक जीवन में फालतू की चीजों का उपयोग घटा दें व जो अनुपयोगी सामग्री है उसका पुनःउपयोगी बना ले। तो बढते कचरे व प्रदूषण से निजात मिल सकती हैं। उन्होनें कहा की वे जहाँ भी पदस्थापित रहे वहाँ हजारों पेड़ लगाये व बूंदी में लगभग 1000 वट वृक्ष लगवायें। उन्होनें सभी से कम से कम एक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
   
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क मोती लाल वर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया ने बिना सोचे समझे अंधाधुंध  औधोगिक व तकनीकी विकास की दौड़ में शामिल होकर प्रकृति के सभी अंगों को बुरी तरह क्षति पहुँचाई हैं। यह सब हमारी अधिक से अधिक भौतिक सुख-सुविधाओं की लालसा व अनियंत्रित आवश्यकताओं के कारण हुआ हैं। प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक शोषण होने की वजह से जल स्त्रोतोें, जंगल, जमीन, जानवर, पेड़-पौधे, पहाड़, नदियाँ सभी तहस नहस हो रहे है व ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही हैं। इन सब कारणों की वजह से जिस देश में लोग महापुरूषों की जयंती मनाते थे। उसकी जगह लाइलाज बीमारियों का दिवस मना रहे हैं व ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा हैं। होटल एसोसिएशन के सचिव राहुल अग्रवाल ने कहा कि जीरो वेस्ट इनिशिएटिव का  होटेलियर्स स्वागत  करते हैं। इससे कचरे से निजात मिलेगी । इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने में होटल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान व होटल एसोसिएशन जयपुर सहयोग करेगी। उन्होंने बजट होटल्स के पास संसाधनों व जगह का अभाव बताया व साथ ही इस प्रोजेक्ट को होटल्स में लागू करने के लिये सभी होटल स्वामियों की एक कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर उपायुक्त सतर्कता पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उपायुक्त सरोज ढ़ाका, दिलीप पूनियाँ, पूजा मीणा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनिया अग्रवाल, होटल एसोसिएशन के  अनिल कुमावत व डीएलबी और निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular