जयपुर, 7 मार्च | राज्य बीजेपी की सरकार बनाने के बाद से ही अनेक विभागों में परिवर्तन देखने को मिला उसी के अनुरूप आज राज्य सरकार ने राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार पद शशिकांत शर्मा की जगह अब वरिष्ठ नर्सिंग अधीक्षक सुश्री भारती को नियुक्त किया है | जिसका अनेक नर्सिंग सगठनो ने स्वागत किया है | वही आपको बता दे कि काफी समय से राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के नियम व सविधान के अनुसार वरिष्ठता से रजिस्ट्रार नियुक्त करने की मांग चल रही थी |
नये रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ख़ुशी राम मीणा ने बताया कि 28 फरवरी को मुख्य सचिव के समक्ष काउंसिल नियम व सविधान के अनुसार रजिस्ट्रार नियुक्त करने की मांग की थी जिस के परिणाम सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में कार्यरत सुश्री भारती ” नाइटेंगल ऑफ़ एस एम एस ” पर प्रसनता जताई है |
वही महिला संगठन मंत्री पूनम पुनिया ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओ को बढ़ावा देने का मिशन धरातल पर स्थापित होने से नर्सेज में अत्यधिक प्रसन्ता है | अनुशासन समिति अध्यक्ष अशोक सपोटरा एवं प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने राज्य सरकार ने काउंसिल सविधान की पालना करवाते हुए नियुक्ति के आदेश जारी करवाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है | वही इस नियुक्ति पर प्रदेश भर के नर्सेज में ख़ुशी की लहर है | वही उन्होंने एक वरिष्ठ महिला की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह का आभार वयक्त किया है | वही आपको बता दे कि काफी समय से राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के नियम व सविधान के अनुसार वरिष्ठता से रजिस्ट्रार नियुक्त करने की मांग चल रही थी |

