Wednesday, December 10, 2025
Homeराजस्थानपौंड्रिक पार्क  सौंदर्यकरण के लिए विधायक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये 

पौंड्रिक पार्क  सौंदर्यकरण के लिए विधायक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये 

 
जयपुर, 27 फरवरी । हवामहल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित पौंड्रिक पार्क का दौरा किया। पार्क की स्थित और व्याप्त भारी अव्यवस्थाओं को देखकर विधायक  ने नाराजगी जाहिर की और मौके पर अधिकारियों को पार्क के सौन्दर्यकरण किये जाने हेतु विभिन्न निर्देश दिये। बालमुकुंद आचार्य  ने पार्क में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं महिला सुरक्षा हेतु बोर्ड लगाने, रेलिंग लगाने, दीवार ऊंची कराने व मरम्मत, जगह-जगह टूटी टाइल्स बदलने, कबाड़ हटाने, पार्क के बाहर अतिक्रमण हटाने, ट्री गार्ड पर संदेशात्मक बोर्ड लगाने, वाटर कूलर, हाई मास्क लाईट, लाईट आदि कार्य कराने के निर्देश दिये। पार्क के बाहर मवेशियों का जमावड़ा, कचरा एवं गंदगी की समस्या का समाधान करने हेतु नगर निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। 

     

स्थानीय निवासियों द्वारा पार्क में कुत्तों के घुमाने तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने की शिकायत पर पार्क में सुरक्षा गार्डों की उचित व्यवस्था कराने के आदेश दिये। साथ ही उद्यान में योगा सेंटर, बच्चों के खेलने हेतु इंडोर प्ले ग्राउंड (टेनिस, बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेलों हेतु), सेल्फी जोन, म्यूजिकल फाउण्टेन बनाने तथा जयपुर के सिटी पार्क व सेंट्रल पार्क की तर्ज पर पौंड्रिक उधान में भी नये इन्वेन्शन किये जाने का सुझाव दिया जिसमें पक्षियों के विचरण हेतु स्थान, फिश पाॅन्ड तैयार करना तथा लोगों के लिए बोटिंग की व्यवस्था कराया जाना सम्मिलित है ताकि स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटन का केंद्र भी स्थापित हो सकें। इस अवसर पर नगर निगम की ओर से अधिशाषी अभियन्ता सुबोध शर्मा, उधान अधीक्षक छाजूराम एवं पार्क में भ्रमण करने वाले स्थानीय निवासी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular