पाली, 21 फरवरी | राजस्थान के पाली जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के साकदडा गांव में माइंस में काम करते हुए 6 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। उनमे से 3 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य घायल को उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। प्रशासन ने माइंस में जाने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है | बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह खदान में मिट्टी धंसने से यह हादसा से हुआ है । हादसे की जानकारी के बाद प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। मलबे को हटाया गया तो, कुल 6 श्रमिक दबे मिलेे। जिनमें से तीन की मौत रेस्कयू टीम के पहुंचने से पहले ही हो गई। जिन्हें एंबुलेंस के जरिए बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है | घटना की जानकारी के बाद स्थानीय सांसद पीपी चौधरी ने ट्वीट कर हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है |
