Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिभजन लाल सरकार का पहला लेखानुदान विधानसभा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने  पेश किया 

भजन लाल सरकार का पहला लेखानुदान विधानसभा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने  पेश किया 



जयपुर | राजस्थान में बीजेपी की भजन लाल सरकार का पहला लेखानुदान वित्तमंत्री दिया कुमारी ने पेश करते हुए पूर्व सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये  कहा की पूर्व सरकार जनता की भलाई नहीं करना चाहती थी केवल अपना राजनीतिक लाभ लेना चाह रही थी जिसका खामियाजा जनता को क़र्ज़ के रूप में भोगना पड़ रहा है |  दिया कुमारी ने लेखानुदान में राज्य की विकास की बात कही साथ केंद्र सरकार की योजनाओ का भी जिक्र किया | साथ ही उन्होंने कहा कि हमें विरासत में 5,89,781 करोड़ का कर्जभार मिला है |  वित्त मंत्री ने संसाधनों की कमी नहीं पड़ने की कही बात, जल्दबाजी में अनेक योजनाएं शुरू करने की कही बात, जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार का भी किया उल्लेख | 
लेखानुदान के दौरान विपक्षी विधायकों का हंगामा, विधायकों के हंगामे पर सीएम भजनलाल शर्मा का हस्तक्षेप, सीएम ने विपक्षी विधायकों को मर्यादा में रहने की दी नसीहत, साथ ही सदन की गरिमा बनाए रखने को भी कहा, ‘आप मर्यादा की बात करते हैं’, ‘एक महिला बजट पढ़ रही है’, ‘आप लोगों को उसका प्रोत्साहन करना चाहिए’, ‘सदन की गरिमा हर सदस्य को रखना अनिवार्य’| लेखानुदान में वर्ष 2024-25, सड़क विकास के लिए अतिरिक्त प्रावधान, स्टेट रोड फंड में 1500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान,  जयपुर मेट्रो सीतापुरा से अम्बाबाड़ी तक चलेगी इसके लिए DPR बनाई जाएगी | केंद्र सरकार की सूर्यवंदन योजना में सोलर प्लांट लगाने वाले परिवारों को  300 यूनिट की बिजली फ्री घोषणा की, उन्होने कहा की  राजस्थान में छतों पर लगेंगे 5 लाख सोलर प्लांट लगाए जायेगे | सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विधार्थीओ को 1000 ड्रेस के लिए देने की घोषणा की,  गोवंश संरक्षण और उससे जुड़े परिवारों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से एक लाख की सहायता प्रधान की जायेगी|  अगले वर्ष 12 लाख किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराए जाएंगेERCP का लाभ अब 13 की जगह 21 जिलों को मिलेगा | 

   

जयपुर के निकट हाईटेक सिटी बनाने की घोषणा, अरावली हिल्स क्षेत्र में 30000 हेक्टेयर में किया जाएगा वृहद वृक्षारोपणचिरंजीवी योजना का नाम अब होगा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना होगा जिसमे डे केयर पैकज भी शामिल किया गया है | लाडली सुरक्षा योजना शुरू, साइबर हेल्प डेस्क स्थपित होगी, लोकतंत्र सेनानियों को मिलेगी ₹20000 की मासिक पेंशन घोषणा की, सड़कों के लिए 1500 करोड़ अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया , ब्लैक बेल्ट को स्पोर्ट्स कोटे में शामिल करने की घोषणा, राजस्थान में 60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों का अब रोडवेज में लगेगा आधा किराया. सरकार ने छूट 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का ऐलान किया | लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय को 1 लाख से ज्यादा बढ़ाने का ऐलान, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड, – पीएम मातृ वंदन योजना के तहत महिलाओं को पहले प्रसव पर 6000 रुपए, कर्मचारियों को प्रमोशन के अतिरिक्त अवसर दिए जाएंगे, डीपीसी में दो साल की छूट दी जाएगी, कर्मचारियों को जीपीएफ की डिटेल ऑनलाइन दी जाएगी, वहीं, उनके रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन से जुड़ी मंजूरियां दी जाएगी, पेंशनर्स को घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी होंगे, अगले साल से आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका और पंचायतीराज कर्मचारियों के मानदेय में 10% बढ़ोतरी, प्रदेश के सभी बकाया पुलिस थाना में महिला डेस्क की स्थापित की जाएगी, लाडली सुरक्षा योजना के तहत बालिका गृह आदि संस्थाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular