Monday, December 8, 2025
Homeराजस्थानएमडी आरएमएसीएल ने किया एसएमएस मेडिकल कॉलेज के औषधि भण्डार गृह का...

एमडी आरएमएसीएल ने किया एसएमएस मेडिकल कॉलेज के औषधि भण्डार गृह का निरीक्षण


जयपुर । राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के औषधि भण्डार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान औषधि गृह के सुचारू संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों कर्मचारियों को दिए। प्रबंध निदेशक ने निरीक्षण के दौरान निःशुल्क दवा योजना के तहत भण्डार गृह में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी योजना के तहत आपूर्ति की जाने वाली दवाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने औषधि भण्डार गृह से संबंधित अस्पतालों को दवाओं की त्वरित आपूर्ति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

नेहा गिरि ने कहा कि औषधि भण्डार गृह में दवाओं का भंडार व्यवस्थित ढंग से हो। स्टॉक रजिस्टर नियमित रूप से अपडेट हो और दवाओं के वितरण में यह ध्यान रखा जाए कि किसी दवा के अवधिपार होने की स्थिति नहीं बने। उन्होंने औषधि भण्डार के निर्माणाधीन नए भवन की प्रगति की समीक्षा की और अधिशाषी अभियंता को 28 फरवरी तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर औषधि भण्डार गृह को सौंपने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान औषधि भण्डार गृह में पदस्थापित कार्मिकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत पाई गई। साथ ही, औषधि भण्डार गृह में समस्त व्यवस्थाएं सुचारू पाई गईं। उल्लेखनीय है कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज का औषधि भण्डार गृह राज्य का सबसे बड़ा औषधि भण्डार गृह है। निरीक्षण के दौरान औषधि भण्डार गृह के प्रभारी डॉ. वीपी मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular