Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानअतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

जयपुर । जयपुर शहर में संचालित रैन बसेरों में सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। राजधानी में बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर निगम जयपुर ग्रेटर और नगर निगम जयपुर, हैरिटेज द्वारा जयपुर के कुल 27 स्थानों पर स्थाई और अस्थाई रैन बसेरों का संचालन शुरु किया है। रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई सहित जिला प्रशासन अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रैन बसेरे में भोजन, साफ-सफाई, बिस्तर, पेयजल, बिजली एवं सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे हुए लोगों से संवाद किया और इंतजामों को लेकर फीडबैक भी लिया। अधिकारियों ने रैन बसेरों की व्यवस्था में नियोजित कर्मचारियों को सभी इंतजाम दुरुस्त रखने एवं मुस्तैदी से अपने कार्य को संपादित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के पश्चात संबंधित अधिकारियों ने 16 बिन्दुओं पर आधारित निरीक्षण पत्र में अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular