करौली। अयोध्या मे हो रहे राम मन्दिर निर्माण के उत्सव मे देशभर मे रोजाना कई कार्यक्रम हो रहे है। उसी के तहत आज करौली मे श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा आनंद उत्सव समिति करौली द्वारा राममंदिर निर्माण की ख़ुशी में विशाल कलश यात्रा का आयोजन करा गया जिसमे 11000 मातृ शक्ति कलश लेकर चली।

कलश यात्रा करौली के प्रमुख मार्गो से निकली जिसका जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दोरान पुरा करौली राममय हो गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ज़िला संघ संचालक देवी सिंह विभाग प्रचारक मुकेश ,विभाग बौद्धिक प्रमुख विपिन कुमार एवम् करौली सह नगर कार्यवाह अमित शुक्ला सहित आयोजन समिति की गरिमामयी उपस्थिति रही।
