Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानदेश के आर्थिक विकास की राह राजस्थान से होकर गुजरती है -...

देश के आर्थिक विकास की राह राजस्थान से होकर गुजरती है – नारायण राणे


जयपुर। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नारायण राणे गुरुवार को जयपुर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड इंडस्ट्री (फोर्टी ) के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रदेश के आर्थिक विकास और एमएसएमई के प्रोत्‍साहन पर चर्चा की। फोर्टी की ओर से संरक्षक सुरजाराम मील, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल कार्यकारी अध्‍यक्ष पीडी गोयल, डॉ अरुण अग्रवाल, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष जगदीश सोमानी, विनोद गुप्‍ता, नरेश चोपड़ा, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष नरेश गोयल, उपाध्यक्ष राजकुमार तालुका,रमेश अग्रवाल अध्यक्ष जर्मनी ब्रांच फोर्टी फोरन ट्रेड कमेटी अध्‍यक्ष प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार के बी शर्मा,धीरेंद्र राघव, वुमन विंग जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल, वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल, ज्वाइंट सेक्रेटरी साक्षी आहूजा और ज्योति पवार शामिल थे। इस अवसर पर राणे ने कहा कि देश के आर्थिक विकास की राह राजस्‍थान होकर ही जाती है। भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा तो इसमें राजस्थान की अहम भागीदारी होगी।

फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि फोर्टी पूरे देश में सबसे सक्रिय और शीर्ष उद्योग और व्‍यापार की संस्था है। उनकी ओर प्रदेश के औद्योगिक उत्पादन और निर्यात को विभिन्‍न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है। इसके लिए केंद्र और राज्‍य सरकार के साथ समन्वय बनाकर योजनाओं का लाभ उद्यमियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। राजस्थान की एमएसएमई के सामने कई चुनौतियां हैं, लेकिन अब उम्मीद है कि राज्य और केंद्र में बीजेपी की डबल इंजन सरकार मिलकर प्रदेश की एमएसएमई की समस्याओं का निवारण करेगी। संरक्षक सुरजाराम मील ने राणे को बताया कि फोर्टी ने देश में पहली बार किसी औद्योगिक संगठन की ओर से केन्‍या में मल्टी ट्रेड एग्जीबिशन का आयोजन किया था। अब अगले साल नवंबर में युगांडा में इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो लगाने की योजना तैयार हो चुकी है। इसमें राजस्थान की सौ से ज्यादा कंपनियां और उद्योगपति शामिल होंगे।

यदि केंद्र सरकार फोर्टी को एक्‍सपो में सहयोग करे तो इसका लाभ पूरे देश को होगा। फोर्टी इसके बाद भी लगातार नए बाजारों की तलाश में दूसरे देशों में एक्सपो का आयोजन करेगा। यदि केंद्र सरकार फोर्टी की इस कार्य योजना में शामिल होती है तो इसका लाभ राजस्थान के साथ पूरे देश के उद्योगपतियों और निर्यातकों को मिलेगा। फोर्टी वुमन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने राणे के सामने अगले साल मार्च- अप्रैल में जयपुर में होने वाली राजस्थान वुमन आंत्रप्रेन्योर समिट को केंद्र और राज्‍य सरकार के एमएसएमई कैलेंडर में शामिल कर प्रदेश की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव रखा। विंग की वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल ने मंत्री राणे को इस साल जुलाई में कीनिया में हुई इंडो- अफ्रीका एक्‍सपो की रिपोर्ट पेश की। एक औद्योगिक और व्यापारिक संगठन के तौर पर फोर्टी के प्रयासों की मंत्री नारायण राणे ने सराहना की और केंद्र और राज्‍य सरकार की ओर से फोर्टी के सभी कार्यक्रमों और योजनाओं में पूरा सहयोग करने का वादा किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular