Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानराजस्थान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया 

राजस्थान में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया 


जयपुर | उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासियों ने धूमधाम से अपना राज्य स्थापना दिवस मनाया।  इस अवसर पर उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों के प्रवासियों ने अपनी संस्थाओं के द्वारा विभिन्न आयोजन आयोजित कर राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए। भारतीय जनता पार्टी चुनाव मीडिया सेंटर सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड के प्रवासियों ने स्थापना दिवस पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की। पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया और उन्हें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गयी |  
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज,राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सतीश लखेड़ा , पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा आदि ने प्रवासियों का स्वागत किया। प्रवासी उत्तराखंडी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा वही है। देश का हर नागरिक अपने आसपास बदलता हुआ भारत अनुभव कर रहा है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में उत्तराखंडी प्रवासी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंडी समाज के श्री दीप सिंह रावत ,प्रकाश खुलवे, बच्चन सिंह रावत, आशुतोष पंत,गोविन्द बल्लभ मिश्रा,रणजीत सिंह,प्रेम सिंह रावत,गोदावरी कांडपाल ,मोती बिष्ट, प्रेम वल्लभ खुलवे, प्रहलाद अधिकारी,जतीन्द्र नेगी आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular