Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम पूज्य के दर्शन से जयपुर में किया...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रथम पूज्य के दर्शन से जयपुर में किया चुनाव प्रचार शुरू


 जयपुर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना नामांकन भरने के बाद आज जयपुर में प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर जा दर्शन किये और पूजा अर्चना की उसके बाद वहा से रोड शो के माध्मय से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में किया | रोड मोती डूंगरी से शुरू हो कर गोविन्द मार्ग होते हुए राजापार्क ट्रांसपोर्ट नगर तक गये | रोड शो में रथ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मालवीय नगर उम्मीदवार अर्चना शर्मा रही | उसके बाद आदर्श नगर प्रत्यशी रफीक खान रहे | मुख्यमंत्री ने रास्ते में पड़ने वाले मन्दिर गुरुद्वारे में दर्शन करे | इस रोड शो में जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बड़ी संख्या में मौजूद रहे | 

इस दौरान  कांग्रेस की 7 गारंटी के 7 रथ के साथ  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निकाली गारंटी यात्रा मुख्यमंत्री के साथ राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद रहे | मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सर्वधर्म समभाव’ के साथ ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ का शुभारंभ होने के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब, माता वैष्णो देवी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों में जाकर आशीष प्राप्त किया। आज घाट गेट पर लोगों ने उत्साहपूर्वक ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ में सहभागिता कर अव्वल राजस्थान के संकल्प पर मुहर लगा दी। इस दौरान सभी ने एक स्वर में कांग्रेस प्रत्याशी रफीक खान को गारंटी से जिताने का वचन लिया। बचत, राहत, बढ़त के पर्याय महंगाई राहत कैंप के उपरांत अब ये कैंप 10 गुना तरक्की के संवाहक बनेंगे। अपने नज़दीक लगे कैंप में जाइए, कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों और उनसे मिलने वाले लाभ को समझिए और अपनी गारंटी आज ही लीजिए |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular