जयपुर | राजस्थान विधानसभा में बीजेपी टिकट वितरण की पूरी सूची आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में पूर्व सीएम राजे का टिकट वितरण में दबदबा रहा है | इसके बाद से राजे की चुनावों में एकाएक सक्रियता बढ़ी है | वह मुखर हो कर कांग्रेस पर प्रहार करना प्रारम्भ कर दिया है | इससे यह लगता है कि यदि राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिलता है राजे ही आगामी मुख्यमंत्री होगी | इसका अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है तिजारा की चुनावी सभा में बाबा बालकनाथ ने वसुंदरा राजे का स्वागत राज्य कि पूर्व मुख्यमंत्री और आगामी मुख्यमंत्री का स्वगत करता हु |
पिछले पांच वर्षो से राजे ने हाईकमान के सामने शक्ति प्रदर्शन के अलावा कोई काम नहीं किया पार्टी के कार्यक्रमों में अपनी दुरी बनाये रखी | उम्मीदवारों के सूची एक बात स्पष्ट है कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी आदि अपने समर्थको को टिकट दिलाने नाकाम रहे है | इस मालमे राजे राज्य के सभी नेताओ पर भरी पड़ी है | अब चुनावी सभाओ में वसुंधरा राजे एकाएक कांग्रेस सभी बड़े नेताओ और सरकार पर जमकर निशाना साधन आरम्भ कर दिया है | इस बदलाव से लगता है कि हाईकमान राजे को आगामी मुख्यमंत्री पद पर मौन स्वीकृति दे चूका है |
