जयपुर । आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान की अपील की जा रही है। शत प्रतिशत मतदान एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे रोचक आयोजन किये जा रहे हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देश पर जयपुर के एसएसजी पारीक कॉलेज एवं मालवीय नगर स्थित एक निजी शॉपिंग मॉल में वीआर के जरिये नये मतदाताओं को रोचक तरीके से मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाया गया।
इस मौके पर मैं भारत हूं गीत एवं 25 नवंबर का पहला काम, चलो बूथ करो मतदान जैसे स्लोगन से युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही, सी-विजिल एवं वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी गई। साथ ही विधानसभा आम चुनाव 2023 में भागीदारी हेतु फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन की जानकारी उपलब्ध करवाते हुए उपस्थित सैकड़ों मतदाताओं को जागरूक किया गया।
