Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानवोटर हेल्पलाइन एप से घर बैठे देखें मतदाता सूची में अपना नाम...

वोटर हेल्पलाइन एप से घर बैठे देखें मतदाता सूची में अपना नाम 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में जुड़वाया जा सकेगा जिला निर्वाचन अधिकारी ने की हर मतदाता से VHA एप डाउनलोड करने की अपील



जयपुर, 21 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव में हर मतदाता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कई अहम मोबाइल एप तैयार किये हैं। मतदाताओं के लिए ऐसा ही एक बेहद कारगर एप है वोटर हेल्पलाइन एप। अपने मोबाइल पर VHA एप प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि वोटर हेल्प लाइन एप के जरिये प्रत्येक मतदाता घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम देख सकता है। एप के पर उपलब्ध सर्च नेम लिंक पर क्लिक कर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से अपना नाम ढूंढा जा सकता है।

उन्होने बताया कि वहीं, ईपिक कार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में बार कोड/क्यूआर कोड/ईपिक नंबर के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में खोजा जा सकता है। साथ ही, अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि विवरण दर्जकर अपना नाम सूची में क्रम संख्या, मतदान केन्द्र का नाम एवं पता आदि विवरण देखा जा सकता है। उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में पात्र मतदाता 27 अक्टूबर 2023 तक वोटर हेल्पलाइन पर जाकर फॉर्म-6 भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular