Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानराष्ट्रीय अमृता हाट बना आकर्षण का केन्द्र जवाहर कला केन्द्र में हो...

राष्ट्रीय अमृता हाट बना आकर्षण का केन्द्र जवाहर कला केन्द्र में हो रहा आयोजन


जयपुर। महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जयपुर के जवाहर कला केन्द्र स्थित शिल्पग्राम में राष्ट्रीय अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद जयपुराइट्स के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं।

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेश डोगीवाल ने बताया कि अमृता हाट में राज्य के सभी जिलों के महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है।

हाट में हैण्डीक्राफ्ट, कशीदाकारी, लाख की चूड़ियां, पेपरमेशी आईटम, सलवार सूट, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चिकन एवं जरी वर्क, कांच एवं पेच वर्क, सभी के पसंदीदा अचार, मुरब्बा, मसाले एवं अन्य हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद उपलब्ध होगे ।

उन्होंने बताया कि जयपुराइट्स अमृता हाट मेले में काफी रूची दिखाते हैं तथा उन्हें साल भर इस मेले के लगने का इन्तजार रहता है क्योंकि अमृता हाट में हस्तनिर्मित उत्पादों के दाम भी वाजिब रहते हैं। मेला परिसर में आगन्तुकों के लिए लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular