Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थाननिर्वाचन आयोग ने बदली राजस्थान में मतदान की तारीख अब 25 नवम्बर को...

निर्वाचन आयोग ने बदली राजस्थान में मतदान की तारीख अब 25 नवम्बर को होगा मतदान 

जयपुर। जब   भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व में 5 राज्यो के के चुनाव की तिथि घोषित की थी उसमे राजस्थान में 23 नवम्बर को मतदान होना था | जिसका राज्य भर में देव उठानी एकादशी   के अभुज विवाह महूर्त के चलते विरोध हो रहा था उसका कारन शादियों के चलते उस दिन मतदान का प्रतिशत कम रहता | उसी के चलते आज निर्वाचन आयोग ने  बुधवार को राजस्थान में चुनाव की तारीख बदल गई है। राजस्थान में 23 नवंबर की जगह अब 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। दरअसल विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।वही आपको बता दें की चुनाव आयोग ने मिली जानकारी  के अनुसार सिर्फ मतदान की तारीख बदली है। इसके अलावा नामांकन की शुरुआत और नाम वापसी, मतगणना सहित सभी यथावत पहले जैसे ही रखे गए हैं।

अब राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए इस चुनाव में अब  45 दिन की बजाय 47 दिन मिलेंगे। 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है और 23 नवंबर को वोटिंग होने के कारण सिर्फ 45 दिन ही मिल रहे थे,अब दो दिन मतदान आगे जाने से 47 दिन मिल रहे है। 2 हजार 186 दलों ने बदलाव की मांग उठाई थी। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है।–

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular