Thursday, December 11, 2025
Homeराजस्थानजयपुर की 8 सीटों पर बीजेपी बदल सकती है प्रत्याशी संघ ने...

जयपुर की 8 सीटों पर बीजेपी बदल सकती है प्रत्याशी संघ ने नए चेहरे उतारने का सुझाव दिया



जयपुर। विधानसभा चुनावों में बीजेपी जयपुर शहर की 8 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी कर रही है। बीजेपी इन सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेल सकती है। वहीं, कुछ सीटों पर महिलाओं और युवाओं को मौका दिया जा सकता है।

राजनीतिक सूत्रों की माने तो संघ भी बीजेपी को जयपुर शहर की 8 सीटों पर नए चेहरे उतारने का सुझाव दिया है। इसके बाद बीजेपी इस दिशा में आगे बढ़ रही है। पिछले चुनावों में बीजेपी जयपुर शहर में केवल 3 सीटें ही जीत पाई थी। 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार बीजेपी इन सीटों पर चेहरे बदलकर 8 में से कम से कम 6 सीटें जीतने का टारगेट लेकर चल रही है।

पिछले चुनाव में बीजेपी ने सिर्फ 3 सीटें जीती थीं
दरअसल, जयपुर शहर की हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन, विद्याधर नगर, सांगानेर, मालवीय नगर और झोटवाड़ा विधानसभा सीट है। इसमें से पिछले चुनाव में बीजेपी ने केवल 3 सीटें सांगानेर, मालवीय नगर और विद्याधर नगर जीती थी। हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन और झोटवाड़ा सीट कांग्रेस ने जीती थी। मालवीय नगर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा ने कालीचरण सराफ को कड़ी टक्कर दी थी। कालीचरण सराफ कुछ हजार वोटों से ही जीत पाए थे।

नरपत सिंह राजवी भी 5 बार के विधायक हैं। वहीं, कालीचरण सराफ 7 बार के विधायक हैं।
नरपत सिंह राजवी भी 5 बार के विधायक हैं। वहीं, कालीचरण सराफ 7 बार के विधायक हैं।
4 से 5 बार चुनाव लड़ चुके नेताओं को बदला जा सकता है
बीजेपी जयपुर शहर में नए लोगों को मौका देना चाहती हैं। ऐसे में सबसे पहले उन नेताओं को रिप्लेस किया जा सकता हैं। जो बीजेपी के टिकट पर 4 से 5 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। इसके साथ पिछला चुनाव में हार चुके नेताओं को भी बदला जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular