Monday, December 8, 2025
Homeराजस्थानआचार्य वृंद का अभिनंदन समारोह आयोजित जनकल्याणार्थ ढ़ाई सौ से अधिक आचार्य,शास्त्रियों...

आचार्य वृंद का अभिनंदन समारोह आयोजित जनकल्याणार्थ ढ़ाई सौ से अधिक आचार्य,शास्त्रियों एवं धर्मध्वज वाहकों का सम्मान


कोटा 24 सितम्बर। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राखी गौतम दुवारा आचार्य वंदनम कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह एवं स्रेहभोज विजयवर्गीय मांगलिक भवन, बसंत विहार में आयोजित किया गया, जिसमें शहर सहित आस-पास ग्रामीण परिवेश के विभिन्न धार्मिक मन्दिरों के पंडितों, शास्त्रियों एवं साधु-संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री गणेश जी की मंगल आरती से किया और जनकल्याणार्थ सुख-सृमद्वि की कामना की गई, इस दौरान मुख्य अतिथियों के रुप में पुष्टिमार्गीय महाराज विनय बाबा, शास्त्री सत्यनारायण शर्मा (कथावाचक) पं. भुवनेश शास्त्री (श्यामजी) (कथावाचक),महंत जगदीशानंद महाराज महंत धोकडे वाले हनुमानजी, पंडित कौशल किशोर दाधीच (कथावाचक),महंत लक्ष्मणदास महाराज रामधाम उपस्थित रहे। जहां आगंतुक शास्त्रियों एवं आचार्यो को गौतम ने पुष्प हार पहना, साफा धारण करवा व दुप्पटा पहना,श्रीफल भेंट कर प्रणाम करते हुए आचार्यो का आर्शीवाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम संयोजक राखी गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान की रचना में मनुष्य जीवन की कोटी उत्तम है। शहर में शांति, मानवता एवं धर्म को बनाये रखने में इन धर्मध्वज वाहको, शास्त्रियों की अहम भुुमिका होती है। ऐसे में इनका स्वागत सम्मान एवं अभिनंदन होना ही चाहिए।
समाज सेवी वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याशंकर गौतम ने बताया कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ से अधिक आचार्य,शास्त्रियों का सम्मान किया गया, इसके साथ ही प्रसादी ग्रहण के दौरान भारी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे। गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में साधुसंतो एवं शास्त्रियों का कोटा दक्षिण के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर आशीर्वाद लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular