Monday, December 8, 2025
Homeराजस्थानगोविंद देवजी मंदिर में राधा जी का जन्मोत्सव धूमधाम मनाया गया    

गोविंद देवजी मंदिर में राधा जी का जन्मोत्सव धूमधाम मनाया गया    


जयपुर। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी शनिवार को राधाजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनायागया । मुख्य आयोजन आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में हुआ ।  राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर में जगह-जगह बधाई संदेश और बांदरवाल लगाई गई।   गोविंद देवजी मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि  सुबह मंगला झांकी के बाद तिथि पूजन किया गया  इसके बाद प्रियाजी का 60 लीटर दूध, 40 किलो दही, दो किलो घी, पांच किलो बूरा, बीस किलो शहद से तैयार पंचामृत से अभिषेक किया गया |  नवीन पीत पोशाक धारण कराकर विशेष अलंकार धारण कराए । पंजीरी, लड्डू, मावे की बर्फी, और पंजीरी का भोग लगाया गया |   सुबह धूप झांकी खुलने पर ठाकुर जी का अधिवास पूजन किया गया । छप्पन भोग की झांकी सजाई गयी । श्रृंगार आरती के बाद राधारानी को कपड़े, फल, टॉफी, सहित अन्य सामान अर्पित कर उछाल की गयी । शाम को फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी। गौर गोविंद महिला मंडल की ओर से भजन कीर्तन किया जाएगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular