Wednesday, January 28, 2026
Homeखेलराजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक के तहत जिला स्तरीय खेलों का...

राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक के तहत जिला स्तरीय खेलों का हुआ रंगारंग आगाज




जयपुर, 01 सितम्बर। राजस्थान के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से युवा खेल प्रतिभाओं को तलाशने एवं तराशने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जिला जयपुर एवं जिला जयपुर ग्रामीण के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ।विधायक अमीन कागजी की अध्यक्षता में हुए उद्घाटन समारोह में जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण के 4 हजार 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने शिरकत की। अपने संबोधन में अमीन कागजी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि गांव शहर की खेल प्रतिभाओं को अपने हुनर के प्रदर्शन के लिए मुकम्मल मंच मुहैया करवाया जाए ताकि वे आगे जाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश प्रदेश का नाम रोशन करें।
जयपुर जिले की 305 टीमों के बीच होगा मुकाबलाजिला स्तरीय खेलों के अंतर्गत जयपुर जिले की कुल 305 टीमों के बीच क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकस्सी, कब्बडी, एथेलेटिक्स, बास्केटबॉल, खो-खो के मुकाबले खेले जा रहे हैं। पुरूष वर्ग की 183 टीमों में 1 हजार 757 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं, महिला वर्ग की 122 टीमों में 601 खिलाड़ी खेल के मैदान में अपना दमखम दिखा रही है।
जयपुर ग्रामीण जिले में 229 टीमों की बीच होगी टक्करजयपुर ग्रामीण जिले की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 229 टीमों के 2 हजार 507 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। महिला वर्ग की 105 टीमों में 1 हजार 132 तो वहीं, पुरूष वर्ग की 124 टीमों में 1 हजार 375 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में जयपुर ग्रामीण विशेषाधिकारी विश्राम मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय)  अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)  भगवत सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण)  मोहम्मद अबू सुफियान चौहान सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular