Homeराजस्थानअपनी मांगे मनवाने के लिए नर्सेज कल से करेगें आमरण अनशन...
अपनी मांगे मनवाने के लिए नर्सेज कल से करेगें आमरण अनशन शुरू
जयपुर | एसएमएस हॉस्पिटल में 45 वें दिन भी जारी रहा धरना जारी वही 6वें दिन भी कर्मिक अनशन जारी रहा। आज 31 अगस्त 2023 आज राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश प्रवक्ता अनेश सैनी ने बताया की एसएमएस हॉस्पिटल में प्रांत स्तरीय धरना आज 45 वें दिन भी जारी रहा तथा आज कर्मिक अनशन पर महिला चिकित्सालय से रमेश चंद शर्मा, परमिंदर कौर, सुनिता महावार, सुनीता सैनी, मालती शर्मा, सुशीला, एवं एसएमएस से मोरध्वज, आफाक नकवी, सीमा शर्मा, वीरेंद्र चौधरी रहे।
प्रदेश संयोजक प्यारे लाल चौधरी व राजेंद्र सिंह राना, नरेंद्र सिंह शेखावत ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि 45 दिनों से लगातार गांदीवादी तरीके से जारी आन्दोलन के बाद भी मुख्यमंत्री नर्सेज की 11 सूत्री मांगों की उपेक्षा कर रहे हैं जिसे लेकर नर्सेज में भारी आक्रोश है और कल से नर्सेज एसएमएस हॉस्पिटल में पर जारी प्रांतीय धरने पर केके यादव,डा राकेश नहरा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की शुरुआत करेंगे