जयपुर | रक्षा बंधन के अवसर पर राजधानी में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली | दो मुस्लिम बहनें खुशी और नाहिद ने *एसएचओ मालपुरा गेट सतीश चौधरी, सीआई भारत सिंह, कांस्टेबल विजयभान को राखी बांधी साथ ही जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव,एसपी सीकर परिश देशमुख को भी इन दोनों बहनो ने राखी भिजवाई | 2021 में जयपुर पुलिस ने किया था खुशी और नाहिद का कन्यादान किया था | जिसके बाद दोनों बहने लगातार पुलिस को राखी बांध रही है |
