Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के छात्रों से सीधा...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के छात्रों से सीधा संवाद


जयपुर | राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्व विधालय  में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छात्रों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति का स्वागत वैदिक विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्रों से संवाद कार्यक्रम में माननीय उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़, भारत सरकार के केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री महेंद्र भाई मुंजपरा, आयुष सचिव पद्मश्री राजेश कोटेचा संस्थान के कुलपति प्रो संजीव शर्मा एवं अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में माननीय उपराष्ट्रपति का स्वागत केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्री महेंद्र भाई मुंजपरा ने किया।
इस अवसर पर आयुष सचिव पद्मश्री राजेश कोटेचा ने आयुष मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आयुष मंत्रालय में हो रही रिसर्च गतिविधियों के बारे में बताया, आयुष का राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति और अर्थव्यवस्था में योगदान को रेखांकित किया। आयुष राज्य मंत्री ने आयुष वीजा, आयुष मेडिकल टूरिज्म की योजनाओं की जानकारी  साझा करने के साथ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की स्वास्थ्य के लिए की जा रही पेशेंट केयर के बारे में उपराष्ट्रपति महोदय को जानकारी दी और संस्थान के कुलपति को उनके कार्य कुशलता के लिए बधाई दी।

संस्थान के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ को संस्थान में आने के लिए धन्यवाद दिया और यह भी बताया कि भारत सरकार के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनखड़ की उपस्थिति से संस्थान परिवार गौरवान्वित है । कुलपति ने आयुर्वेद शिक्षा- शिक्षण, अनुसंधान के क्षेत्र में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा किए जा रहे नवाचार की जानकारी दी साथ ही  बताया की विश्व के पांच महाद्वीपों के विद्यार्थी संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छात्रों से संवाद कार्यक्रम से पूर्व उपराष्ट्रपति महोदय ने संस्थान के सभागार में उपस्थित महिला शक्ति को उनके शिक्षा और शिक्षण के क्षेत्र में योगदान पर बधाई दी और कोविड के समय आयुष मंत्रालय के प्रयासों की सराहना की और बताया कि दुनिया भर में आयुष पद्धति से निरोगता स्वास्थ्य लाभ के लिए जनमानस में आयुर्वेद का विशेष स्थान है ।

उपराष्ट्रपति ने छात्रों के साथ सीधा संवाद करते हुए उनके प्रश्नों का उत्तर दिया जिसमें अर्थव्यवस्था में आयुर्वेद और आयुष का योगदान, तथा सभी एम्स में आयुष की फैकल्टी और आयुष के द्वारा उपचार के बारे में बताया। आयुर्वेद और आयुष का समावेश स्पोर्ट्स मेडिसिन के रूप में भारत के खेलों के साथ किया जाने का भी उन्होंने सुझाव दिया, इससे भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता में वृद्धि हो सके। उपराष्ट्रपति ने विशेष तौर से छात्रों को राष्ट्र सर्वोपरि की भावना तथा स्वयं को नकारात्मक विचारों से दूर रखना कितना जरूरी है यह बताया और आयुर्वेद के छात्रों को आयुष के मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं और उसकी रोजगार के लिए उपयोगिता और अर्थव्यवस्था में सहयोग के महत्व को बताया।

कार्यक्रम के दौरान माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़  को संस्थान में औषधिपादप संरक्षण, पांडुलिपि संरक्षण, पंचकर्म की जानकारी देने के साथ रसमंडप, योग, सिमुलेशन की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करवाया गया।राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के विधार्थी पहली बार देश के माननीय उपराष्ट्रपति के सामने प्रत्यक्ष संवाद करके बहुत उत्साहित हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular