Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थान6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म...

6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का शुरू लगभग 50 हजार बच्चे देखेंगे तीन दिनों में 22 देशों की 62 फ़िल्में


जयपुर 24.08.2023 | गुलाबी नगरी में नन्हें दर्शकों के लिए 6th आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ जयपुर और सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का रंगारंग हुआ आगाज हो चुका है. अब बारी है फ़िल्में देखने की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बच्चों और फिल्ममेकर्स के लिए शुभकामना सन्देश भेजा। फिल्म फेस्टीवल की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

फेस्टिवल के मुख्य अतिथि IAS डॉ. समित शर्मा ने कहा ये फ़िल्में नहीं शिक्षा का नया खजाना है. चन्द्रयान 3 सेलिब्रेट किया हम हैं हिन्दुस्तानी गाना गाकर। शर्मा ने अपनी जीवन यात्रा और राजस्थान में जेनेरिक दवा और फ्री दवाइयों के बारे में बताया की ये सफार कितना कठीन रहा है. उन्होंने बताया की इन तीन दिन में जो फ़िल्में देखेंगे वो मात्र मनोरंजन के लिए ही नहीं है इनसे आप शिक्षा ग्रहण करेंगे, जागरूक होंगे. कई अलग अलग देशों की कल्चर से रूबरू होंगे.

डी आर मेहता ने कहा बच्चों के लिए इस तरह के फेस्टीवल एक नई मशाल हैं. आजकल का जो समय है उसमें पढ़ाई के साथ अच्छी फ़िल्में भी देखना जरूरी है. चिन्ड्रन फिल्म फेस्टीवल इसी के लिए आपके लिए आयोजित किया जा रहा है | हनु रोज ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और नितिन शर्मा ने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया |

फेस्टिवल में बाटे अवार्ड
मोमो इन दुबई बेस्ट फीचर फिक्शन, एंटायर्टी वंस फुलफिलमेंट बेस्ट शार्ट फिक्शन, द फोटग्राफर 3rd बेस्ट शार्ट फिक्शन राजस्थान से, टीटू अम्बानी 6th बेस्ट फीचर फिक्शन, बेड़ियाँ 2nd बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर फिक्शन, काजी 2nd बेस्ट फीचर फिक्शन, अबाउट पीपल एंड अबाउट वार बेस्ट वेब सीरीज, फॉर सायनल्स ऑफ़ कोयते फेस्ट एनिमेशन फीचर फिल्म, अ ड्रीम ऑफ़ विडो, कान्हा जी 7th बेस्ट शॉर्ट फिक्शन, व्यर्थ और 5 ग्रेन्स स्पेशल ज्यूरी मेंशन,
आज फेस्टिवल में स्प्रेयर, सुपरहीरो, डोमकावाला- द रेवेन, बंद, नामी’ डांस विद गॉड,तसवीर खींचने वाला, ZOO (चिड़ियाखाना), कान्हाजी, यात्रा – डी जर्नी, कयामाई (अस्थिरता), प्योरब्रेड स्पैनिश: द ओरिजिन, पानपोई, विलादि, कोर्विन, नीला टेडी बियर, एयरो ऑरेंज फिल्मे दिखाई गयी

मोमो इन दुबई के फिल्म डायरेक्टर अमीन असलम को बेस्ट फीचर फिक्शन का अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा है की जयपुर आकर में बहूत खुश हूँ. इसके साथ बच्चों के साथ बैठकर फिल्म देखना और दिखाना एक रोचक अनुभव है. इस तरह के फेस्टीवल सिनेमा को आगे लेकर जाने वाली पीढ़ी का निर्माण करते हैं. ये मेरी पहली फीचर फिल्म है.

गौरतलब है कि फेस्टिवल 24 से 26 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिवसीय फिल्मोत्सव के अन्तर्गत शहर के विविध स्कूलों – जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल, डॉल्फिंस हाई स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, रयान इंटरनेशनल स्कूल [मानसरोवर, निर्माण नगर, जगतपुरा], सुबोध पब्लिक स्कूल, रावत स्कूल प्रताप नगर, ज्ञान आश्रम और सेंट विल्फ्रेड स्कूल मानसरोवर और मयूर स्कूलस के ओडिटोरियंस में आयोजित होगा. कई स्कूल में आसपास के सरकारी स्कूल्स, NGO’S और आंगनबाड़ी के बच्चे भी फ़िल्में देखने का लुत्फ़ उठा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular