जयपुर | जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल में IPD टावर के निर्माण में हो रही देरी से जेडीए के अफसरों को फटकार लगाते हुएचीफ इंजीनियर जेडीए अशोक चौधरी को कहा कि आर्किटेक्ट के अनुसार काम करो ‘ज्यादा अक्ल मत लगाओ’ , बार-बार बदलाव के कारण प्रोजेक्ट हो रहा देरी जेडीए के इंजिनियर और सलाहकार को मंत्री धारीवाल की फटकार, IPD टावर प्रोजेक्ट में देरी को लेकर यूडीएच मंत्री हुए आग बबूला, जेडीए के अफसरों से यूडीएच मंत्री का सवाल? प्रोजेक्ट में देरी का कौन है जिम्मेदार? चीफ इंजीनियर अशोक चौधरी से किए सवाल-जवाब, कहा-IPD टावर में फसाड का काम क्यों नहीं हुआ शुरू |
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के हर नागरिक के स्वास्थ्य को को लेकर हमेशा से ही गंभीर रहे है इसकी के चलते उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, मुफ्त जांच का दायरा बढ़ाया है और यह IPD टावर भी उनकी ही सोच का परिणाम है वह नहीं चाहते है इस प्रोजक्ट को बनाने किसी प्रकार की कोई देरी हो |
