जयपुर 21 अगस्त। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच स्पेशल टीम की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले में थाना निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस द्वारा लोडिंग टेंपो से 485 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त जब्त किया है। टेंपो में झाड़ू की आड में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी।
अति. महानिदेशक पुलिस दिनेश एम एन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की सोमवार को यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। कांस्टेबल गोपाल धाबाई व विजय सिंह की सूचना अति. पुलिस अधीक्षक आशाराम चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत मय टीम द्वारा विकसित की गई। सूचना पुख्ता होने पर एसएचओ निंबाहेड़ा कोतवाली से साझा की गई। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने अरनिया माली गांव के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। सूचना के अनुसार एक संदिग्ध लोडिंग टेम्पो नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर पहले रुक गया। उसमें सवार दो व्यक्ति टैम्पो से उतर कर भाग गये। भागे तस्करों का पुलिस ने काफी दूर पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। टेम्पो की तलाशी में 25 कट्टों में भरा 485 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त बरामद किया गया। जिसे थाना पुलिस ने लोडिंग टेंपो समेत जब्त कर लिया। फरार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, राम निवास व कमल सिंह एवं कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, गोपाल लाल, विजय सिंह और चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही है।
