Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानराजीव गांधी की जयंती पर 876 कच्ची बस्ती परिवारों को जेडीए...

राजीव गांधी की जयंती पर 876 कच्ची बस्ती परिवारों को जेडीए फ्लैट्स के क़ब्ज़ा पत्र दिये कच्ची बस्ती परिवारों ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया



जयपुर । आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की परिकल्पना को साकार करते हुए आदर्श नगर जयपुर के विधायक रफीक खान ने बगराना कच्ची बस्ती आगरा रोड पर 876 सर्वेधारी ग़रीब परिवारों को जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए फ्लैट्स के क़ब्ज़ा पत्र वितरित किए गए।राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ ग़रीब परिवारों को कब्ज़ा पत्र वितरित किए गए है। विधायक रफीक खान ने बताया कि राजीव आवास योजना केंद्र सरकार द्वारा चालू की गई थी और माननीय मुख्यमंत्री के प्रयास से ही इन गरीब परिवारों को यह ऐतिहासिक सौगात दी गई है। इस मोके पर विधायक रफीक खान ने इन फ्लैट्स में एक नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय और इंद्रा रसोई खोलने की घोषणा की जिससे लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई।

इसके अतिरिक्त विधायक रफीक खान ने विजयपुरा पंचायत में 10 करोड़ की नई सड़को का शिलान्यास और फुटपाथ का सौंदर्य करण के कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर हज़ारो की संख्या में उपस्थित जन समुदाय ने विधायक रफीक खान को धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular