Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानमुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 12 साल के ईशांत को मिलेगा...

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से 12 साल के ईशांत को मिलेगा नया जीवन जिला स्तरीय जनसुनवाई में 112 फरियादियों की हुई सुनवाई, 8 प्रकरणों का मौके पर ही हुआ निस्तारण



जयपुर, 17 अगस्त। चौमूं के उदयपुरिया निवासी 12 वर्षीय ईंशात के मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिये नया जीवन मिलेगा।आपको बता दे कि ईशांत ब्रेन ट्यूमर की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। और उसका परिवार प्राइवेट अस्पताल में इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में गुरूवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में चिकित्साधिकारियों को जल्द से जल्द टीआईडी जनरेट कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत इशांत के बेहतर इलाज के निर्देश दिये गए।

8 प्रकरणों का मौके पर ही हुआ निस्तारण
जिला परिषद सभागार में गुरुवार को जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण का जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) दिनेश कुमार ने 112 फरियादियों के परिवाद सुने, जिनमें से 8 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अन्य प्रकरणों में भी जल्द से जल्द निस्तारण के आदेश दिये। जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले की जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय)अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) भगवत सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबु सूफीयान चौहान सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular