जयपुर, 22 अप्रैल। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। इसमें उन्होंने राष्ट्र निर्माण में राजस्थान के व्यापारियों की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया। फोर्टी के संरक्षक सुरजाराम मील , आईसी अग्रवाल और अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सचिव गिरधारी खंडेलवाल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, भारत दुनिया के देशों के लिए है प्रेरणा का स्रोत, लेकिन विकास की तेज धारा थोड़ी धीमी होती है तो लोग विचलित हो जाते हैं। उन्होंने देश के सिविल सर्वेंट्स को देश के रियल वॉच डॉग और गणतंत्र के प्रहरी बताते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग पार्टियों की सरकारों के बीच सिविल सर्वेंट डेमोक्रेसी और डवलपमेंट के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के सिविल सर्वेंट ने किया साबित कोई काम उनकी क्षमता से परे नहीं है। राजस्थान में उद्योग- व्यापार और पर्यटन की अपार संभावनाएं बताई, लेकिन प्रदेश के इन क्षेत्रों में तुलनात्मक विकास में शिथिलता पर चिंता भी जताई।
उपराष्ट्रपति ने खासतौर से पर्यटन के क्षेत्र में और काम करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि डेजर्ट सफारी दूसरे देशों में एक बड़ा आकर्षण है, लेकिन जैसलमेर बाड़मेर में हम पीछे हैं। उन्होंने जयपुर के विकास पर भी चिंता जताई और कहा कि कहा कि दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, हैदराबाद की तुलना में जयपुर विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। जयपुर में आईटी, इंडस्ट्रीज और टूरिज्म और ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार की आवश्यकता है। उपराष्ट्रपति ने फरवरी में फोर्टी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर खेद जताया साथ ही फोर्टी की मुख्य शाखा के साथ यूथ विंग और वुमन विंग को संसद विजिट के लिए दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील ने कहा कि फोर्टी सरकार, प्रशासन और उद्यमियों के बीच सेतु का काम कर रहा है। जिसकी उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सराहना की। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि फोर्टी देश की जीडीपी में राजस्थान की भागीदारी बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। फोर्टी ने 15 देशों में जाकर राजस्थान के लिए व्यापार की संभावनाओं को तलाशा है।